Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘जुग जुग जियो’ के स्टारकास्ट ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें,...

‘जुग जुग जियो’ के स्टारकास्ट ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबईः वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब इस बीच फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है। मंगलवार को फिल्म के स्टारकास्ट ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी-अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है और इसके साथ सभी ने एक टैगलाइन शादी के बाद सब बदल जाता है का यूज किया है।

फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है।इसके साथ ही उन्होंने लिखा-आपने एक बार अपनी ब्लेसिंग्स दी…अब मेरी दूसरी फैमिली को उनकी नई शुरुआत के लिए आपकी ब्लेसिंग्स की जरूरत है। क्योंकि शादी के बाद सब बदल जाता है।

वहीं अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-मेरे लिए शादी के बाद सब बदल गया। मैं अपनी ये नई शुरुआत ऋषि जी आपकी ब्लेसिंग्स के साथ करना चाहती हूं। आप मेरे दिल में हमेशा रहेंगे।

वहीं अभिनेता वरुण धवन ने भी वाइफ नताशा दलाल के साथ शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-आप लोगों ने इस दिन हमें इतना प्यार दिया, थैंक्यू। लेकिन मुझे दोबारा आपकी ब्लेसिंग्स की जरूरत है, क्योंकि शादी के बाद सब बदल जाता है।

वहीं फिल्म की लीड कास्ट में इकलौती अनमैरिड मेंबर कियारा आडवाणी ने अपने माता-पिता की शेयर की है। जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-ये मेरी अपने पेरेंट्स की फेवरेट फोटो है। मैं एक परफेक्ट शादी के रूप में इन दोनों को ही देखती हूं। उनकी ब्लेसिंग्स हमेशा मेरे साथ हैं…अब मुझे आपकी ब्लेसिंग्स की जरुरत है। और एक सलाह की भी, क्योंकि सब कहते हैं-शादी के बाद सब बदल जाता है। क्या सच में बदल जाता है?

ये भी पढ़ें..11 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, जानिए क्यों लिया ये…

गौरतलब है, ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। खास बात यह है कि लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार रुपहले पर्दे पर सबके सामने होगी। फिल्म में कियारा -वरुण की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। जुग -जुग जियो के निर्देशक राज मेहता हैं और इस फिल्म को करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म साल 24 जून ,2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें