प्रदेश मध्य प्रदेश

11 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, जानिए क्यों लिया ये एक्शन

16493115775149183296844140433499_406-min

अनूपपुरः सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों को ध्यान नहीं देने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को जिले के विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों को पर 3600 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि 12 मई तक अधिरोपित जुर्माना राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के खाते में जमा कराएं।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने IPL में रचा इतिहास, क्रिकेट के...

विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों में सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी बालकरण तिवारी पर 03 प्रकरणों में 600 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी 1 प्रकरण में 200 रुपये तथा 3 प्रकरणों में 600 रुपये, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान पर 02 प्रकरणों में 400 रुपये, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल पर एक प्रकरण में 200 रुपये, बीएमओ कोतमा डॉ. के.एल.दीवान पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, लोकनिर्माण के अनुविभागीय अधिकारी बी.डी.माझी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये एवं ऊर्जा विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम लखन सोनी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…