Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर: 24 घंटों में सुरक्षाबलों पर दूसरा आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर: 24 घंटों में सुरक्षाबलों पर दूसरा आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं

terrorist attack

शोपियांः कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के भीतर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दूसरा हमला किया है। यहा हमला मंगलवार सुबह शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में आतंकियों ने हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी (terrorist attack) की। गोलीबारी होते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और उन्होंने जवाबी गोलीबारी की। इस गोलीबारी के बीच आतंकी जान बचाकर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें..Gujarat: PM मोदी ने बनास डेयरी के नए प्लांट का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बातें…

हालांकि इस आतंकी हमले (terrorist attack) में किसी भी सुरक्षाकर्मी को चोट नहीं आई है। हमले के तुरंत बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने अल्पसंख्यक गार्ड पर दूर से गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा कर्मियों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि इससे पहले गत सोमवार को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के दो निहत्थे पुलिसकर्मियों पर पीछे से हमला किया। इसमें हेड कांस्टेबल बलिदान और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया परंतु आतंकियों का कोई अतापता नहीं लग पाया।

यह हमला शाम करीब पांच बजे उस वक्त हुआ जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के दो कर्मी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवराज और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित एक टी-स्टाल के बाहर चाय पी रहे थे। उनके पास कोई हथियार भी नहीं था। अचानक एक आतंकी आया और उसने पीछे से उन पर अपनी पिस्तौल से गोलियां दागी (terrorist attack)। गोलियां लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े और आतंकी उन्हें मरा समझकर वहां से भाग निकला। दोनों कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने हेड कांस्टेबल को बलिदानी घोषित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें