Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी ने किया अदालज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास का...

पीएम मोदी ने किया अदालज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास का उद्घाटन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि समृद्धि और धन की देवी मां अन्नपूर्णा के प्रति हमारी गहरी श्रद्धा है। कुछ महीने पहले हम मां की मूर्ति को कनाडा से काशी लाए थे। इसे दशकों पहले चुराया गया था और कनाडा ले जाया गया था। हमारी संस्कृति के ऐसे दर्जनों प्रतीक विदेश से लाए गए हैं। प्रधानमंत्री गुजरात के अदालज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन और जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम के भूमिपूजन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक बार फिर से देश के किसानों से रासायनिक खेती के स्थान पर प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के इस पावन धाम में आस्था, आद्यात्म और सामाजिक दायित्वों से जुड़े बड़े अनुष्ठानों से जुड़ने का मुझे अवसर मिलता रहता है। मां के आशीर्वाद से मुझे हर बार किसी न किसी तरह से आपके बीच रहने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि समृद्धि और धनधान्य की देवी मां अन्नपूर्णा के प्रति हमारी अगाध आस्था रही है। पाटीदार समाज तो धरती माता से सीधे जुड़ा रहा है। मां के प्रति इस अगाध श्रद्धा के चलते ही कुछ महीने पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को हम कनाडा से काशी वापस ले आए हैं।

ये भी पढ़ें..सड़क किनारे खड़े पिकअप में कंटेनर ने मारी टक्कर, चचेरे भाईयों…

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा, पोषण और आरोग्य के क्षेत्र में गुजरात का स्वभाव रहा है कि जिसकी जितनी ताकत हर समाज कुछ न कुछ सामाजिक दायित्व निभाता है। उसमें पाटीदार समाज भी कभी पीछे नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि मां अन्नपूर्णा माता की इस मूर्ति को दशकों पहले काशी से चुराकर विदेशों में पहुंचा दिया गया था। अपनी संस्कृति के ऐसे दर्जनों प्रतीकों को बीते सात-आठ साल में विदेशों से वापस लाया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें