अजमेरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE ) ने रीट (REET) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। वर्ष 2021 के लेवल-2 के आवेदकों को 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। रीट (REET) 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट दी गई है। रीट परीक्षा 2022- 23-24 जुलाई को प्रस्तावित है। रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें..दर्दनाक ट्रेन हादसाः कई लोगों की मौत, लाशों के उड़े चिथड़े
रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के अनुसार यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को हो सकती है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए यह 24 जुलाई से आगे भी खिसकाई जा सकती है। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होने वाले लिंक पर निर्धारित तिथियों तक आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, ई-मित्र से जमा करा सकेंगे।
इस परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। रीट 2021 में 9 लाख 48 हजार 407 अभ्यर्थी फेल हो गए थे। माना जा रहा है कि ये सभी अब रीट 2022 में प्रविष्ट होंगे। इसके साथ ही 4 लाख 82 हजार 906 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने रीट 2021 के लिए आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए थे। माना यही जा रहा है कि अब ये अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में रीट 2021 के ही 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का बैकलॉग शेष है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)