बरेलीः बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा नेशनल हाइवे 24 पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप है।
आरोप है कि शहजिल इस्लाम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके यहां पर बिना नक्शा पास करवाये पेट्रोल पंप बनवाया था। जिसके बाद बीडीए ने कई नोटिस दी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद आज उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान सपा विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें..लालू यादव की जमानत याचिका पर कल हाई कोर्ट में फिर…
वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी, अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है। हम उनकी तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। विदित हो कि एक स्वागत समारोह के दौरान शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गयी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)