Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएक ही परिवार के पांच लोग रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, हाथ पर...

एक ही परिवार के पांच लोग रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक ही परिवार के 5 लोग रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। परिजनों का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी किए जाने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गयी, जिस पर उसे जेल जाना पड़ा। उसने जेल से छूटने के बाद सबक सिखाने की धमकी दी थी। हमें शक है कि उसी ने हमारे परिवार को गायब किया है। घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के भाथा गांव की है। भाथा गांव के निवासी कमलेश कुमार ने जसपुरा थाने में पहुंच कर बताया कि उसकी भतीजी के साथ अक्टूबर माह में परिवार के ही एक व्यक्ति कमतू पुत्र रामदीन ने छेड़खानी की थी। जिसकी शिकायत हमने जसपुरा थाने पर भी किया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।

जब आरोपी जेल जा रहा था तब उसने धमकी दी थी कि जेल से छूटने के बाद वह उन्हें सबक सिखाएगा कुछ दिनों बाद जमानत पर जेल से छूट कर आया और उसके बाद उसने घर पर चढ़कर परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। कमलेश ने यह भी बताया कि इसी मुकदमे की 4 फरवरी को न्यायालय में तारीख थी। जिसमें बड़े भाई दिनेश कुमार की पत्नी गीता (35), भतीजी खुशबू (15), चिक्का (13), बाबू (11) तथा कृष्णा (9) सभी भतीजे भाथा से बांदा गए थे। उन्हें शाम तक गांव वापस आ जाना चाहिए था, लेकिन परिवार के पांचों लोग बांदा से गायब हो गए। हम लोग कई दिन तक अपने रिश्तेदारों के यहां उनकी खोजबीन करते रहे लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। तब इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर भी उसको कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। फिर भी कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के किलर लुक के फैंस हुए दीवाने

उसने बताया कि मंगलवार को आरोपी कमतू तथा उसके पिता रामदीन घर में ताला लगा कर कहीं गायब हो गए हैं। जिससे उनके ऊपर शक और बढ़ गया है। परिवार के 5 लोगों को गायब करने पर कमतू तथा उसके पिता रामदीन का ही हाथ है। इस बारे में जब जसपुरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला कोतवाली बांदा में दर्ज है और कोतवाली पुलिस पांचों लोगों को तलाश कर रही है। उधर, शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। फिर भी जांच की जा रही है। लगाए गए आरोपों का कोई सुबूत नहीं मिल रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें