Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को...

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को मार गिराया

मुठभेड़

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं। पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। पुलिस ने कहा, “दो और आतंकवादी मारे गए हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाशी जारी है।”

ये भी पढ़ें..यूपी में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से दिया इस्तीफा

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आईजीपी) कश्मीर जोन के हवाले से ट्वीट किया था, “नौगाम मुठभेड़ में फंसे खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफके आतंकवादी हैं।” पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सरपंच की हाल में हुई हत्या में शामिल तीन आतंकियों के सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम पुलिस ने हाल ही में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके तीन सक्रिय आतंकियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 02 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें