Featured दुनिया

यूक्रेन में कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमला, कैमरामैन की मौत, रिपोर्टर घायल

ukraine-min-10
ukraine

वाशिंगटनः रूस- यूक्रेन के बीच जारी जंग कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें है। मंगलवार को दो और पत्रकार इसका शिकार हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में हुई रूसी गोलीबारी में फाक्स न्यूज़ के पत्रकार पियरे जकरजेवस्की की मौत हो गई। जबकि साथी रिपोर्ट पैर में गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..यूपी में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से दिया इस्तीफा

कैमरामैन पियरे अपने सहयोगी बेंजामिन हाल के साथ एक वाहन से यूक्रेन में बमबारी की कवरेज कर रहे थे। तभी कीव के बाहरी इलाके होरेनका में बमबारी के बाद लगी आग की लपटों ने इनके वाहनों को इन्हें घेर लिया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। उनके साथी बेजामिन हाल गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन ख़तरे से बाहर बताए जा रहे है। इस से पहले अमेरिका की टाइम मैगज़ीन के पत्रकार और लघु फ़िल्म निर्माता ब्रेन रिनौड भी युद्ध की कवरेज करने के दौरान मारे गए थे। वहीं फॉक्स न्यूज ने एक बयान में कहा है, "यूक्रेन और आसपास के क्षेत्रों में पत्रकारों की हमारी पूरी टीम की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह बहुत ही अहम है।"

रूस-यूक्रेन यूद्ध का 21वां दिन

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 21वां दिन है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर बढ़े हमलों के साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई और तेज़ हो गई है। बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर राजधानी कीव में 15 मार्च की रात 8 बजे से 17 मार्च की सुबह तक सख्त कर्फ्यू का एलान किया गया है। जंग में मारे जा रहे आम नागरिकों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया की कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं चिंता जाहिर कर चुकी हैं। यूएन ने 14 मार्च को बताया था कि जंग में अब तक 596 आम लोगों की मौत हो चुकी है। 1,067 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जंग लंबी खिंचने के कारण यूक्रेन में खाने-पीने की चीजों की किल्लत शुरू हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)