Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू...

यूपी में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की नैतिक जिम्मदारी लेते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजकर मंगलवार रात को एक ट्वीट किया। लल्लू ने ट्वीट में लिखा, ‘विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।’

ये भी पढ़ें..यूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में फिर मंथन, ये चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

अजय कुमार लल्लू ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। लल्लू ने अपने पत्र में लिखा, ‘समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमने संघर्ष किया, लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा, इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूं। आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया, इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा था। गौरतलब है कि सात चरणों में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई और कांग्रेस पार्टी को मात्र दो सीटों पर जीत मिली है। पिछली 17वीं विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं आराधना मिश्रा ‘मोना’ प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से चुनाव जीती जबकि महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें