Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs SL 2nd Test: विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट, टी...

IND vs SL 2nd Test: विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट, टी ब्रेक तक भारत स्कोर 93/4

कोहली

बेंगलुरुः भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही है दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे और अंतिम डे-नाइट मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत और श्रीलंका की बीचे दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टी ब्रेक तक भारत ने अपने चार विकेट 93 रन पर गंवा दिए है। विकेटकीपर ऋषभ पंत 16 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि श्रेयस अय्यर एक रन पर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें..‘Runway 34’ के दो मोशन पोस्टर्स जारी, फुल एक्शन में नजर आये अमिताभ बच्चन

विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बड़ी खेलने में नाकाम रहे। कोहली को धनंजय डि सिल्वा ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा दिया है। डि सिल्वा की पारी के 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। विराट के बल्ले से कुल 2 चौके निकले। भारतीय टीम ने अपना चौथा विकेट 76 रन के कुल स्कोर पर गंवाया।

इससे पहले भारत ने पारी के दूसरे ओवर में ही ओपनर मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। मयंक 4 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। जबकि 29 रन के कुल स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हनुमा भी 81 गेंदों पर 31 रन बनाकर चलते बने । बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 222 रन से विशाल जीत हासिल की थी। भारतीय टीम टी-20 सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी लंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल / जयंत यादव / मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

श्रीलंका टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चंदीमल और चमिका वांडरसे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें