भिवानीः नए शैक्षणिक सत्र में महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय (एमएनएससी) में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। जिला प्रशासन की देखरेख में इसके लिए करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला साइंस ब्लॉक का निर्माण करवाया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। कॉलेज की लाइब्रेरी को नया स्वरूप दिया गया है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्ष स्थापित किया गया है।
इस बारे में कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश गाबा व प्रो. डॉ. जगबीर मान ने बताया कि नए सत्र में विद्यार्थियों के समक्ष किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 17 साल बाद नैक द्वारा कॉलेज का एक्रीडेशन किया गया है, जिसमें कॉलेज को बी-प्लस ग्रेड मिला है। कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप हाल ही में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए कंप्यूटर कक्ष, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्ष, साइंस ब्लॉक व दो मैथ लैब बनाई गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को यहां पढ़ने के लिए बहुत ही अच्छा माहौल मिलेगा।
महाविद्यालय में मौजूदा सत्र में पांच हजार 149 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से करीब 40 प्रतिशत छात्राएं हैं। विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए कॉलेज में करोंड़ों रुपये की लागत से नई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कॉलेज में करीब दो एकड़ में साइंस साइड के विद्यार्थियों के लिए 11 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से नए साइंस ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-बड़े रिकाॅर्ड बनाने की डगर पर सीएम योगी, सत्ता में रहते…
इसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए कंप्यूटर सेंटर स्थापित किया गया है। करीब 65 लाख रुपये की लागत से कॉलेज की लाइब्रेरी को नया रूप दिया गया है। इसी प्रकार से यहां अलग से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक कक्ष स्थापित किया गया है जहां पर 21 कंप्यूटर लगाए हैं। गणित विषय की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज में करीब 70 लाख रुपये की लागत से दो लैब बनाई गई है। कॉलेज परिसर में एक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा भी कॉलेज में कई व्यवस्थाओं का निर्माण किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)