Saturday, November 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम अरविंद केजरीवाल बोले-पांच वर्षो में किये गये कार्य गिना नहीं सकते

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-पांच वर्षो में किये गये कार्य गिना नहीं सकते

लखनऊः राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये राहुल गांधी, प्रियंका, अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी सभी मिलकर कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। क्या मैं आतंकवादी हूं, आप बतायें। कैसरबाग में जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने पांच वर्षो में जो कार्य किये वो गिना नहीं सकते। अगर कार्य गिनाने के लिए होते तो अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहते। कोई आतंकवादी विकास कार्य करता है। मैंने पूछा, मैंने क्या आतंकवाद कर दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने इनकम टैक्स की रेड करायी, ईडी की रेड करायी। मैंने कहा क्या कुछ मिला, तो उन्होंने कहा कुछ नहीं मिला। एक कवि है, गाजियाबाद में रहता हैं वो कहता है कि मैं आतंकवादी हूं। प्रधानमंत्री सीबीआई, ईडी सभी बंद कर दो, उसी कवि को ही रख लीजिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि दिल्ली में हमने दस लाख नौकरियां दी है। यहां यूपी में कितने लोगों को नौकरी मिली। यूपी का बजट ज्यादा है, दिल्ली का कम है फिर भी विकास कार्य कराये। बजट का पैसा कहां गया। उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आया हूं। दिल्ली जो भी विकास दिख रहा है, उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत, पहले किया गैंगरेप फिर उतारा मौत के घाट, क्षत-विक्षत मिला शव

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मैंने जो विद्यालय बनाये हैं तो सीएम योगी ने यूपी में कितने विद्यालय बनाया। मैंने तीन यूनिवर्सिटी बनायी तो कितने नई यूनिवर्सिटी बनी यूपी में, क्या योगी जी ने जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया। 24 घंटे बिजली और मुफ्त बिजली सिर्फ हम कर सकते हैं, दूसरा नहीं कर सकता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें