लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। अपराह्न पांच बजे तक औसतन 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 67.38 प्रतिशत वोट ललितपुर में पड़े, जबकि सबसे कम 50.76 फीसद मतदाताओं ने कानपुर नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, समय समाप्त के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पांच बजे तक ये रहा जिलेवार मतदान का प्रतिशत
हाथरस – 59.00 प्रतिशत
फिरोजाबाद – 57.41 प्रतिशत
कासगंज – 59.11 प्रतिशत
एटा – 63.58 प्रतिशत
मैनपुरी – 60.80 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 54.55 प्रतिशत
कन्नौज – 60.28 प्रतिशत
ये भी पढ़ें..श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप से रोका, अंतिम मुकाबले में 5 विकेट से हराया
इटावा – 58.53 प्रतिशत
औरैया – 57.55 प्रतिशत
कानपुर देहात – 58.48 प्रतिशत
कानपुर नगर – 50.76 प्रतिशत
जालौन – 53.84 प्रतिशत
झांसी – 57.71 प्रतिशत
ललितपुर – 67.38 प्रतिशत
हमीरपुर – 57.90 प्रतिशत
महोबा – 62.02 प्रतिशत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)