लखनऊः उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान रविवार को सात बजे से प्रारंभ हो गया है। नौ बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान सुबह से लोग बड़े उत्साह के साथ वोट डालने को अपने घरों से निकले है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि 59 विधानसभा के 16 जिले में सुबह सात बजे से 9 बजे तक 8.15 प्रतिषत मतदान हुआ है। हाथरस में 7.62, फिरोजाबाद में 9.85, कासगंज में 9.53, एटा में 10.16, मैनपुरी में 11.02, फरूर्खाबाद में 5.88, कन्नौज में 10.11, इटावा में 6.83, औरैया में 7.74, कानपुर देहात में 6.18, कानपुर नगर में 5.66, जालौन में 9.53, झांसी में 7.69, ललितपुर में 9.36, हमीरपुर 9.58, महोबा में 8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कानपुर के महाराजपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने इस बार के चुनाव को सबसे आसान बताया है। महाना ने कानपुर में मतदान के बाद कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है।
समाजवादी पार्टी को सभी जगह पर अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी मुलायम सिंह यादव को बुलाना पड़ा। उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं, इसके बाद उत्तर प्रदेश की चिंता करें। सुहागनगरी फिरोजाबाद में रविवार को एक नवविवाहिता ने सुसराल रवाना होने से पहले अपने अधिकार का प्रयोग किया। फिरोजाबाद में भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी हैं। यहां के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल मतदान केन्द्र पर एक नवविवाहिता ने भी मतदान किया। वह विवाह के जोड़े में अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची थी। फिरोजाबाद के जसराना के मुस्तफाबाद मतदान केंद्र पर लोकतंत्र की एकता की तस्वीर सामने आई। यहां भगवा वस्त्र में राजवीर और शरीफ मतदान के बाद एक साथ बाहर आए। एटा के मारहरा विधानसभा क्षेत्र में अपने गांव अम्बरपुर में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र लोधी ने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, करहल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और अभी मतदान को लेकर फिलहाल केंद्रों पर कतार कम है। कुछ जगह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की सूचना आई है। कासगंज के पटियाली के थाना रोड पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। महिला और पुरुष मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह है।
ये भी पढ़ें..UP Election: महापौर ने मतदान के दौरान फोटो खींचकर की वायरल, एफआईआर दर्ज
कासगंज के पटियाली में दिव्यांग मतदाता नीरज ने भी वोट डाला। कासगंज के आजाद गांधी मतदान केंद्र पर बुजुर्ग समसुद्दीन ने भी मतदान किया। फर्रूखाबाद की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव नवादा दोयम मतदान केन्द्र पर सुबह विधायक व भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर ने अपना वोट डाला। कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र मैथानी अपने पूरे परिवार के साथ कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज, डबल पुलिया काकादेव के बूथ पर वोट डाला। एटा के बाल विद्या मन्दिर बूथ पर मतदान क बाद राज्य सभा सदस्य हरनाथ सिंह ने मतदान किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सहित 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 97 प्रत्याशी महिला हैं। इस चरण में 13 सीटें सुरक्षित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)