Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगृह मंत्री अमित शाह बोलेः तीसरे-चौथे में भाजपा की खड़ी होगी जीत...

गृह मंत्री अमित शाह बोलेः तीसरे-चौथे में भाजपा की खड़ी होगी जीत की इमारत

बांदाः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में जाकर आया हूं, इसमें सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी और तीसरे और चौथे चरण में बुंदेलखंड को भाजपा की जीत की इमारत खड़ी करनी है। यूपी विधानसभा चुनाव में शनिवार को बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा तो अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने पहले व दूसरे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ होने की बात कही तीसरे और चैथे चरण में बुंदेलखंड को भाजपा की जीत की इमारत खड़ी करनी है। उन्होंने बुंदेलखंड में पानी का संकट दूर करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को गिनाया और डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू आपके राज में अकाल के कारण दो हजार किसान भूख से मर गए थे और आपको कोई दर्द नहीं हुआ था। अब बुंदेलखंड में अनेक जल परियोजनाओं का काम हो रहा है। महोबा में अर्जुन सहायक बांध, रतौली बांध समेत चार परियोजनाएं प्रधानमंत्री जी ने शुरू की हैं। 44 हजार करोड़ की लागत से केन-बेतवा लिंक से 62 लाख लोगों को पेयजल मिलेगा और नौ लाख हेक्टेअर की सिंचाई होगी। मोदी जी जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं। केन बेता लिंक पूरा होने के बाद पीढ़ियों तक जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनरल विपिन रावत इंडस्ट्रियल डिफेंस कॉरीडोर बनाने की योजना लेकर आए हैं, यहां से जो मिसाइल बनेगी और गोला बनेगा और पाकिस्तान पर जाकर गिरेगा। कांग्रेस कहती रही हम गरीबी हटाएंगे, समाजवादी पार्टी कहती रही हम समाजवादी हैं लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें..फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में रहीम लाला के किरदार में छाये अजय देवगन

गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सारे बाहुबलियों का सफाया करने का काम किया है। कुछ दिन पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे, कि योगी जी ने किया क्या है। मैं तो कहता हूं जिसके पीला चश्मा होता है उसको सब पीला ही पीला दिखाई देता है। जाकर किसी मां-बहन से पूछिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है, यहां की माताएं बहनें बताएंगी कि उनकी सुरक्षा बढ़ी है कि नहीं। सपा-बसपा के शासन में जो माफिया थे, वह अब नहीं हैं। योगी ने माफियाओं का सफाया किया है। लूट में 62, हत्या में 31 फीसद और दुष्कर्म में 50 फीसद अपराध कम हुआ। दस साल तक केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन से सरकार चली। उन्होंने कहा कि दस साल तक आलिया मालिया जमालिया घुसकर आते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और वो उफ नहीं करते थे। भाजपा की सरकार आई और सर्जिकल स्ट्राइक किया। आतंकवाद को सपा, बसपा और कांग्रेस समाप्त कर सकती है क्या, इसे केवल भाजपा ही समाप्त कर सकती है। कहा, हमारा कश्मीर हमेशा भारत के साथ जुड़ा रहे, इसके लिए धारा 370 हटाने का काम किया तो अखिलेश बाबू आकर खड़े हो गए, कहने लगे कि खून की नदिया बह जाएंगे। अखिलेश बाबू किसे डराते हो, हम डरने वाले नहीं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें