भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले सप्ताह 12 फरवरी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि का वितरण किया। पीएम फसल बीमा योजना में प्रदेश के 49 लाख दावों के लिए किसानों को 7600 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फसल बीमा राशि वितरण पर सवाल उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने एक सप्ताह पहले प्रदेश भर में कार्यक्रम कर प्रदेश के 49 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि डालने की बढ़-चढ़कर घोषणा की थी, उस समय यह भी दावा किया गया था कि किसी भी किसान के खाते में 1000 रु.से कम की राशि नहीं आएगी। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो डेढ़ वर्ष बाद किसानों को फसल बीमा की दावा राशि मिली, उसके बावजूद भी कई किसानों को इस बार भी 200-500 रुपए के मैसेज आए हैं। लाखों किसानों को तो अभी तक राशि ही नहीं मिली है, वो इस राशि का इंतजार ही कर रहे हैं। वहीं कई किसानों को नुकसान के अनुपात में बेहद कम राशि मिली है। कई किसानों को राशि मिली भी है तो उनके खातों से निकासी पर रोक लगा दी गई है। उस राशि में से ही कर्ज की वसूली की जा रही है। यह है शिवराज सरकार के दावों की हकीकत?
यह भी पढ़ेंः-सीमापुरी आईईडी केस: खुफिया विभाग और एनआईए से मदद ले रही पुलिस
कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान परेशान हो रहा है, हमेशा की तरह शिवराज सरकार की घोषणा और दावे एक बार फिर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)