Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबसपा ने जारी की 54 उम्मीदवारों की एक और सूची, सीएम योगी...

बसपा ने जारी की 54 उम्मीदवारों की एक और सूची, सीएम योगी के खिलाफ मैदान में उतरे ख्वाजा शमसुद्दीन

लखनऊः यूपी विधानसभा के चुनावी समर में उतरी बसपा ने शनिवार को 54 प्रत्याशियों के नाम की एक और सूची जारी की। बसपा ने गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है। छठवें चरण की इस लिस्ट में अवध और पूर्वांचल के 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। इस सूची में 11 दलित, 6 मुस्लिम, 17 सवर्ण और 20 ओबीसी लोगों को मौका दिया है। इसमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों से लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। बहुजन समाज पार्टी ने कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे।

बसपा द्वारा जारी सूची के अनुसार अंबेडकरनगर के कटेरी से प्रतीक पाण्डेय, टाण्डा से शबाना खातून, आलापुर सु. से केषरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, अकबरपुर से चंद्र प्रकाष वर्मा, बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर विधानसभा सीट से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, गैसड़ी से अलाऊद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर सु. हरीराम बौद्ध, सिद्धार्थनगर जनपद के सोहरतगंज से राधारमण त्रिपाठी, कपिलवस्तु सु. कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी से राधेश्याम पांडेय, इटवा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी, बस्ती जनपद के हरैया से राज किशोर सिंह, कप्तानगंज से जहीर अहमद, रूधौली से अशोक कुमार मिश्रा, बस्ती सदर से डाॅ. आलोक रंजन वर्मा, महदेवा सु. से लक्ष्मीचंद्र खरवार, मेंहदावल से मोहम्मद ताबिश खां, खलीलाबाद आफताब आलम, घनघटा सु. से संतोष बेलदार, महाराजगंज जनपद के फरेंदा से यीशू चौरसिया, सिसवां से श्रवण पटेल, महाराजगंज सु. से ओम प्रकाश पासवान, पनियरा से ओम प्रकाश चौरसिया, गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से अंजू सिंह, खजनी सु. से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पांडेय, बांगगांव सु. से राम नयन आजाद, चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..U19 WC 2022: विश्व कप फाइनल से पहले कोहली ने की खिलाड़ियों से बात, दिया जीत का मंत्र

वहीं कुशीनगर जनपद के पडरौना से पवन कुमार उपाध्याय, फाजिलनगर से संतोष तिवारी, कुषीनगर से मुकेश्वर उर्फ पप्पू मधेशिया, हाटा से शिवांग सिंह सैथवार, रामकोला सु. से विजय कुमार, देवरिया जनपद के रूद्रपुर से मनीष पांडे, देवरिया से रामशरण सिंह सैथवार, पथरदेवा से परवेज आलम, रामपुर कारखाना पुष्पा शाही, भाटपार रानी से अजय कुशवाहा, सलेमपुर सु. से राजेश भारती से बरहज से विनय लाल साहब तिवारी, बलिया जनपद के बेल्थरा सु. से प्रवीण प्रकाश, रसड़ा से उमाशंकर सिंह, सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा, फेफना से कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर से शिवदास प्रसाद उर्फ मदन वर्मा, बांसडीह मानती राजभर और बैरिया से अंगद मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें