Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशइन्फोसिस जैसी आईटी कम्पनियों का देश व दुनिया में नाम : मुख्यमंत्री...

इन्फोसिस जैसी आईटी कम्पनियों का देश व दुनिया में नाम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पंचकूलाः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रयासों के साथ-साथ औद्योगिक घरानों द्वारा उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया सहयोग सराहनीय रहा है। इन्फोसिस जैसी आईटी कम्पनियों का देश व दुनिया में नाम है। कोरोना के इस समय में भी इन्फोसिस अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है।

मुख्यमंत्री यहां इन्फोसिस द्वारा अपने उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल को भेंट की गई कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत बोल रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स जैसे दूरदराज के क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए उपयोग में लाई जाएगी। इसके अलावा, शहर की स्लम बस्तियों में वैक्सीनेशन के विशेष अभियान के तहत इस वैन का उपयोग किया जाएगा। पंचकूला जिला प्रदेश का ऐसा तीसरा जिला है जहां पर लगभग शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-हिसार में फूटा कोरोना बम, सक्रिय मरीज हुए 1 हजार के पार

जिन लोगों ने मार्च व अप्रैल, 2021 में दूसरी डोज ली थी वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं। इन्फोसिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोविड महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबन्धों में इन्फोसिस के सहयोग की सराहना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें