प्रदेश Featured हरियाणा

मुस्लिमों की प्रताड़ना से तंग आकर पलायन को मजबूर हुए हिंदू नागरिक, मकान तक बेचने को मजबूर

रतलाम: रतलाम जनपद के सुराणा गांव की घटना प्रदेशस्तर पर चर्चित हो गई है, गाँव में बहुसंख्यक समुदाय मुस्लिम है, जिसकी वजह से हिंदू ग्रामवासियों ने अपना गांव छोड़ने की बात कही है। ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम में हिंदु समाज की तुलना में मुस्लिम समाज की आबादी ज्यादा होने से लोग भयभीत है। ग्राम के हिंदुजनों ने अपने मकानों के बाहर मकान बेचने का भी लिखा है, वहीं कई लोग ताला लगाकर पलायन भी कर गए। इस संबंध में ग्रामवासियों की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया है।

जिसके बाद बुधवार को कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अमला ग्राम सुराणा पहुंचा। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से चर्चा की तथा कहा कि आपराधिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि गांव में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति सद्भाव को बिगाड़ नहीं पाएगा। जो भी अपराधी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अफवाह से बचें

कलेक्टर ने दोनों समुदाय से जानकारी प्राप्त की और कहा कि किसी अफवाह में नहीं आए तथा सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह से बचें। सद्भाव बिगड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण तोड़े जाएंगें

उन्होंने कहा कि गुण्डा तत्व कितने भी प्रभाावी हो वह बच नहीं पाएंगे। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जाएगी। गांव में जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उनके अतिक्रमण तोड़े जाएंगे।

कमेटी गठित की जा रही है

कलेक्टर ने कहा कि गांव में अमन-चैन शांति बनी रहे इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है जो तथ्यों का पता लगाकर जानकारी देगी उस आधार पर निर्णय लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कमेटी में दोनों समुदाय के दो-दो व्यक्ति, एसडीएम एवं एसडीओपी सम्मिलित रहेंगे।

जिलाबदर कार्रवाई होगी

उन्होंने कहाकि आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक माह में जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध तीन से अधिक अपराध है उनको जिलाबदर किया जाएगा।

अस्थाई चौकी बनेगी

सुराणा ग्राम में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है, जब भी जरूरत हो 100 नंबर डायल करें। निचले स्तर पर यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाए। इस दौरान कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अपने नंबर भी ग्रामीणों को दिए ताकि वह जरूरत पड़ने पर सीधे संपर्क कर सके।

गृह मंत्री ने गंभीरता से लिया

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मीडिया के माध्यम से कहा कि इस संबंध में प्रशासन से वो चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, कोई भी भय का वातावरण नहीं फैला सकता।

मंगलवार को हिंदू समुदाय ने दिया था ज्ञापन

उल्लेखनीय है मंगलवार को रतलाम जनपद एवं बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सुराणा के हिंदू नागरिकों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें बताया गया कि ग्राम के अल्पसंख्यक समाज के लोग आए दिन हिंदु युवाओं से गाली-गलोच कर जान से मारने धमकी व मारपीट करते है, जिस कारण हम गांव छोड़कर अन्य दूसरी जगह बसने के लिए पट्टा मांग रहे है, ताकि हम वहां जाकर सामान्य जीवन जी सके।

यह भी पढ़ेंः-हिसार में फूटा कोरोना बम, सक्रिय मरीज हुए 1 हजार के पार

ज्ञापन में बताया कि हमारे गांव की आबादी का 60 प्रतिशत मुस्लिम व 40 प्रतिशत हिंदू आबादी है,जो भाईचारे से कई पीढ़ियों से रह रहे थे। लेकिन दो-तीन सालों से विधर्मी मानसिकता हमारे गांव में आई है और गांव में हिंदु युवाओं के साथ गाली-गलौज मारपीट व धमकी जैसी घटनाएं आदि घटित हो रही है, जिस पर हमने हमेशा कानून पर भरोसा रखकर पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक के समक्ष कई बार अपनी बात रखी लेकिन हमेशा हिंदु युवाओं पर ही झूठी एफआईआर हुई है।

उन्होंने बताया कि हम अपना गांव अपनी संपत्ति प्रशाासन के सुपूर्द कर अन्य जगह स्थापित होना चाहते है ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी सुरक्षित रहे। हमें अन्य जगह तीन-दिन के अंदर पट्टे दिए जाए ताकि हम सुख-चैन से हमारा जीवन बिता सके। ग्रामवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मध्यप्रदेश शासन तथा पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को भेजी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)