Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकौन हैं अभिनेत्री अर्चना गौतम: जिन पर कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

कौन हैं अभिनेत्री अर्चना गौतम: जिन पर कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

मेरठः कांग्रेस ने उप्र विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश से कांग्रेस ने 07 महिलाओं को टिकट दिया है। मेरठ जनपद से अभिनेत्री अर्चना गौतम को हस्तिनापुर सुरक्षित सीट से और बबीता गुर्जर को किठौर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।

इन सबके बीच अर्चाना गौतम सुर्खियों में छा गई हैं। हालांकि इससे पहले भी कांग्रेस ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नगमा को चुनावी मैदान में उतारा था। उस समय भी मेरठ सहित आसपास के जिलों में हलचल मच गई थी। इस बार भी अर्चना को टिकट देकर हस्तिनापुर सीट को महत्वपूर्ण बना दिया है।

26 वर्ष की अर्चना गौतम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2015 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया। अर्चना गौतम ने ‘हसीना पार्कर और ‘बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग के जलवे दिखाए।

मेरठ के परतापुर की रहने वाली अभिनेत्री अर्चना गौतम तमिल फिल्मों की अभिनेत्री है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने अर्चना गौतम को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई थी। किठौर से चुनाव लड़ने वाली बबीता गुर्जर किठौर की रहने वाली हैं, कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय हैं। अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 प्रतियोगिता जीती और मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

अर्चना गौतम ने आईआईएमटी विवि मेरठ से बीजेएमसी किया और 2015 में बॉलीवुड में भी पर्दापण किया। अर्चना ने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया, कुबूल है, बुड्ढा, अकबर-बीरबल, सीआईडी में काम किया। अर्चना इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय है।

यह भी पढ़ेंः-सुल्ली डील मामलाः IFSO के हाथ लगे अहम सुराग, ट्विटर के अधिकारियों को लिखा ये पत्र

कांग्रेस ने पश्चिम उप्र में 07 महिलाओं को टिकट दिया है। मेरठ के 02 टिकटों के साथ ही नोएडा से पंखुड़ी पाठक, नगीना सुरक्षित सीट से हेनरिता राजीव सिंह, नहटौर से मीनाक्षी सिंह, संभल से निदा अहमद, गढ़मुक्तेश्वर से आभा चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें