Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा में पलायन का दौर जारी, अब विधायक मुकेश वर्मा ने भी...

भाजपा में पलायन का दौर जारी, अब विधायक मुकेश वर्मा ने भी दिया इस्तीफा

लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से भारतीय जनता पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। ऐसे में पार्टी की मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद से भाजपा में नेताओं का जो पलायन शुरू हुआ वह सिलसिला अभी भी जारी है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद के साथ कई विधायक फिर वन मंत्री दारा सिंह चौहान और आज शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है।

शिकोहाबाद के विधायक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों की तरह अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई। सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई है। वर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं। मुकेश वर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें-अनन्या के हाॅट अंदाज ने समुद्र के पानी में लगायी आग, फैंस बोले- रियल मरमेड

इसके पहले इन विधायकों ने पहले छोड़ी भाजपा-
बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा।
सीतापुर से विधायक राकेश राठौर।
बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा।
संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे।
स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री
भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर
बृजेश प्रजापति, विधायक
रोशन लाल वर्मा, विधायक
अवतार सिंह भड़ाना, विधायक
दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री
मुकेश वर्मा, विधायक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें