नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा) के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को पुनः सेवा का मौका देगी।
शाह ने चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा, “आज चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा की गयी है। विधानसभा चुनाव एक प्रदेश के विकास और समृद्धि के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के स्तंभ भी होते हैं। मैं इन सभी राज्यों की जनता से प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा,” केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्णय लिये हैं, जिनका हम हृदय से स्वागत करते हैं। इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है।”
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कांग्रेस ने राज्य सरकार से की ये अपील
शाह ने कहा,” मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को पुनः सेवा का मौका देगी। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पूरी तन्मयता से हमारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाए।” उल्लेखनीय है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में सात, मणिपुर में दो चरणों में और शेष तीन राज्यों में एक चरण में मतदान होंगे। मतगणना 10 मार्च को की जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)