Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा

मुरादाबादः एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार देर रात जीआरपी के दरोगा चंद्रपाल सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा महिला यात्री द्वारा टीटीई पर दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए टीटीई से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा चंद्रपाल की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

ये भी पढ़ें..बारिश से खिले किसानों के चेहरे, बोले- आसमान से बरस रहा सोना

आरोपी दरोगा चंद्रपाल की तैनाती इन दिनों राजकीय रेलवे पुलिस में है। कुछ समय पूर्व ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक महिला यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ी गई थी। पटियाला पंजाब निवासी टीटी कोमल किसने उसका चालान कर दिया था, जिससे गुस्साई महिला यात्री ने टीटीई पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना सब इस्पेक्टर चंद्रपाल कर रहे थे। इसी मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर दरोगा चंद्रपाल ने टीटीई से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इससे पूर्व वह टीटीई से कुछ राशि ले चुका था फिर भी उसने फाइनल रिपोर्ट नहीं लगाई थी।

टीटीई कोमल कृष्ण ने इसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम से की और पूरा प्रकरण उन्हें बताया। इस सूचना पर जांच निरीक्षक अंजू भदौरिया इंस्पेक्टर राखी चौधरी, एंटी करप्शन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर वीके सिंह, इंस्पेक्टर नवल मारवाह, इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने दरोगा चंद्रपाल की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रिश्वत देने के लिए उसे रेलवे स्टेशन के पास बुला लिया। टीटीई ने कोमल कृष्ण ने जैसे ही रेलवे स्टेशन के सामने सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी तभी वही मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें