Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशऑटो चालकों को मिली राहत, अब ऑनलाइन मिलेगा परमिट

ऑटो चालकों को मिली राहत, अब ऑनलाइन मिलेगा परमिट

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन पर परिवहन विभाग ने उत्तर 24 परगना जिले के ऑटो चालकों को नई सौगात दी है। ऑटो चालकों को रूट परमिट, परमिट रिन्यूअल कराने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह सब कार्य अब ऑनलाइन होना शुरू हो गए हैं।

बुधवार को जिले के आरटीए सदस्य प्रियांगू पांडेय ने आरटीए बारासात कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि अब तक जिले में ऑटो परमिट ऑफलाइन मिलता था, जिसके लिए आवेदक को बार आरटीए कार्यालय आना पड़ता था। अब वे घर बैठ कर ही अपने मोबाइल फोन से परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। अब ऑनलाइन ऑटो का रूट परमिट रिन्यूअल भी किया जा सकेगा। अब मोबाइल की मदद से parivahan.gov.in वेबसाइट पर उनका परमिट ऑनलाइन दिखेगा।

यह भी पढ़ेंः-ICC Test Rankings: बुमराह की दोबारा टॉप-10 में वापसी, शमी ने भी लगाई छलांग

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व तकनीक के माध्यम से कामकाज को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम को अपना रहा है। जिले में अन्य वाहनों का परमिट पहले से ही ऑनलाइन मिल रहा है। अब ऑटो का भी ऑनलाइन परमिट मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार जनहित में काम कर रही है। जिले में 20 हजार के करीब ऑटो चल रहे हैं। वहीं 10 हज़ार करीब टोटो का रजिट्रेशन हुआ है लेकिन इससे काफी अधिक चल रहे हैं। कोर्ट में टोटो से सम्बंधित मामला चलने के कारण नया रजिस्ट्रेशन या कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें