प्रदेश Featured हरियाणा क्राइम

मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने 554 जगहों पर मारा छापा, 340 लोग गिरफ्तार

raid

चंडीगढ़: हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की विशेष टीमों ने अनियमितताओं व अनधिकृत गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 2021 में 554 स्थानों पर अचानक रेड कर 242 मामले दर्ज करते हुए 340 लोगों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी बुधवार को हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता के मुताबिक छापेमारी में कुल 13.89 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना व अन्य सामान बरामद किया गया है। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों में मिलावट व नकली उत्पादों के निर्माण की जांच व अवैध शराब, नकली कॉल सेंटर, जीएसटी धोखाधड़ी, बिजली चोरी, घरेलू गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी,अवैध खनन, नशीले पदार्थों की तस्करी,ओवरलोड वाहनों की जांच, ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितताएं आदि से की शिकायत पर छापा मारा।

यह भी पढ़ेंः-ICC Test Rankings: बुमराह की दोबारा टॉप-10 में वापसी, शमी ने भी लगाई छलांग

दर्ज किए गए कुल मामलों में से 124 की गहन जांच चल रही है। 118 प्राथमिकी में चालान संबंधित अदालतों में दिये जा चुके हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटी और नकली उत्पादों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए 107 स्थानों पर छापेमारी की गई और इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)