Tuesday, October 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलAshes Series: लाबुशेन के संयम ने तोड़ा अंग्रेजों का हौसला, हासिल की...

Ashes Series: लाबुशेन के संयम ने तोड़ा अंग्रेजों का हौसला, हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि

एडिलेडः ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एडिलेड में जारी दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले सत्र (डिनर) तक ऑस्ट्रेलिया 116 ओवर में पांच विकेट खोकर 300 रन का आंकड़ा पर कर लिया है। पारी में मार्नस लाबुशेन ने अपना छठा टेस्ट शतक लगाया। जबकि स्टीव स्मिथ 32वां अर्धशतक लगाते हुए 55 रन पर एलेक्स कैरी के साथ क्रीज पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी को मिलेगा भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बताया- वह इस सम्मान के हकदार

पहले दिन डैविड वार्नर 95 रन पर आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए। जिसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने पारी को संभाला, लेकिन वे भी रॉबीनशन की गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हैड भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और इंग्लैंड के गेंदबाज रूट ने 18 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, शुक्रवार को टीम के कप्तान स्मिथ ने भी अपना 32वां अर्धशतक लगाकर पारी में रन बतोरने में योगदान दिया। वे एलेक्स कैरी के साथ क्रीज पर बने हुए हैं।

20 टेस्‍ट में सबसे ज्यादा 50+ स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज

दरअसल 221/2 से फिर से शुरू करते हुए, पहले दिन 21 और 95 रन पर दो बार लाबुशेन मैच में आउट होने से बच गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने दो बार उनका कैच छोड़ा जिससे उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए शुक्रवार को शतक लगाया। इसी के साथ ही लाबुशेन ने महान डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा। लाबुशेन ने 20 टेस्‍ट मैचों में सबसे ज्‍यादा 50 से ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 20 टेस्‍ट मैचों में लाबुशेन ने 17 50+ स्‍कोर बनाए हैं।

उन्‍होंने डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 20 टेस्‍ट में 15 50+ स्‍कोर बनाए थे। यही नहीं, मार्नस लाबुशेन गुरुवार को सबसे तेज 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पांचवें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बने। लाबुशेन ने केवल 34 पारियों में 2000 टेस्‍ट रन पूरे किए। लाबुशेन से तेज डॉन ब्रेडमैन (22 पारी), जॉर्ज हेडली (32 पारी), हबर्ट सुटक्लिफ (33) और माइकल हसी (33) ने 2000 रन का आंकड़ा पार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें