Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने बदला...

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने बदला मौसम

श्रीनगरः श्रीनगर में एक सप्ताह से ज्यादा समय के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण रविवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी (Snowfall) हुई। मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने कहा, “द्रास-कारगिल इलाके और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई।”

ये भी पढ़ें..पांच वर्ष तक के बच्चों में मौत का कारण बन सकता है निमोनिया, बदलते मौसम में रखें खास ख्याल

अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर सहित कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।” “श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 0.6, पहलगाम में 2.7 और गुलमर्ग में माइनस 1.4 दर्ज किया गया।” लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 5.1, लेह में शून्य से 3.6 नीचे, जबकि कारगिल के मापदंडों का इंतजार है। अधिकारी ने कहा, “जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 13.6, कटरा में 12.7, बटोटे में 7.5, बनिहाल में 7.8 और भद्रवाह में 7.1 रहा है।”

बारिश

मौसम विभाग ने लगाया था अनुमान

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के मुताबिक पहले बताया था कि 4 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और 5 दिसंबर को ये आगे बढ़ते हुए हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड सहित पूरे पहाड़ी क्षेत्र को कवर कर लेंगी। ज्यादातर बर्फबारी मध्य और ऊंचे इलाकों में देखी जाएगी। वहीं, निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें