Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थामार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में मनाये जाएंगे यह व्रत और त्यौहार

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में मनाये जाएंगे यह व्रत और त्यौहार

नई दिल्लीः हिंदू पंचाग के अनुसार साल के नौवें माह को मार्गशीर्ष या अगहन कहा जाता है। इस माह की शुरूआत 19 नवंबर को हुई थी और चार दिसंबर को अमावस्या तिथि के बाद शुक्ल पक्ष की शुरूआत हो चुकी है। यह माह पूर्णिमा (19 दिसंबर) को समाप्त हो जाएगा। यह माह मांगलिक कार्यो के लिए बेहद शुभ माना जाता है। चातुर्मास के बाद शुरू होने वाले इस माह में सभी मांगलिक कार्य होते हैं। अगहन मास के शुक्ल पक्ष में कई त्यौहार मनाये जाते हैं-

विनायक चतुर्थी
अगहन मास की विनायक चतुर्थी 7 दिसंबर (मंगलवार) को मनायी जाएगी। इस दिन भगवान गणेश जी का व्रत और पूजन किया जाता है। यह पूरी तरह से भगवान विनायक को समर्पित होता है।

विवाह पंचमी
आठ दिसंबर को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम और माता जानकी विवाह बंधन में बंधे थे। इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा आराधना करना बेहद शुभ फलदायी होता है।

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु जी का व्रत-पूजन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जन्म-मरण के बंधन से व्यक्ति मुक्त हो जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन श्रीमद्भागवत गीता का अवतरण भगवान श्रीकृष्ण जी के अपने श्रीमुख से हुआ था।

प्रदोष व्रत
मार्गशीर्ष माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत (16 दिसंबर) रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना एवं व्रत किया जाता है।

यह भी पढ़ें-नागालैंड में हुई हत्याओं की गृहमंत्री अमित शाह ने की निंदा, जांच का दिया आश्वासन

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अगहन मास की पूर्णिमा तिथि (19 दिसंबर) को है। यह इस माह का अंतिम दिन है इसके बाद से पौष माह प्रारंभ हो जाएगा। इस दिन मां अन्नपूर्णा की जंयती भी मनाई जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें