Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकॉल सेंटर खोल कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10...

कॉल सेंटर खोल कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

कोलकाता: राजधानी कोलकाता के विधाननगर इलाके में कॉल सेंटर खोल कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 10 लोगों को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। राज्य सीआईडी की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बयान में बताया गया है कि मंगलवार देर रात सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने टेक्नोसिटी थाना अंतर्गत एक्शन एरिया तीन में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

इसमें पांच लड़कियां और पांच लड़के शामिल थे। इनके पास से राउटर, कॉलिंग मशीन, कंप्यूटर, डाटा एकत्रित करने वाली डिवाइस आदि जब्त की गई है। पता चला है कि ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोगों को फोन कर उनका कंप्यूटर ठीक करने के बहाने हैक कर वहां के नागरिकों से भारी धनराशि लेते थे।

यह भी पढे़ंः-बलियाः डीजे पर डांस को लेकर भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत

इतना ही नहीं जब कस्टमर पेमेंट करने के लिए गेटवे पर फॉर्म भरता था तो उसके बैंक अकाउंट से सारा डिटेल भी नोट कर लेते थे और समय-समय पर उसमें से पैसे उड़ाते रहते थे। इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें