Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकोरोना वायरस का शिकार हुए कमल हासन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोरोना वायरस का शिकार हुए कमल हासन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबईः दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी जानकारी खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कमल हासन ने तमिल भाषा में ट्वीट कर लिखा-अमेरिका ट्रिप से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई। जांच में मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला।

मैं अस्पताल में आइसोलेट हूँ। आप सब भी इस बात को समझें कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए सभी सुरक्षित रहें। कमल हासन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहने वाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-IND-NZ Test : पहले टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम

कमल हासन से पहले हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर भी कोरोना की चपेट में आईं थी। फिलहाल वह स्वस्थ हैं। वहीं अभिनेत्री माधवी गोगटे का हाल ही में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। देश में कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है ऐसे में हर किसी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें