खेल उत्तर प्रदेश

IND-NZ Kanpur Test : पार्किंग स्थल से ग्रीनपार्क स्टेडियम तक दर्शकों को लाने के लिए लगेंगी सिटी बस

grinpark-kanpur

कानपुरः ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवम्बर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। इसके मद्देनजर सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम व कुछ भारतीय खिलाड़ी कानपुर के एक होटल में पहुंचे। इससे पहले भारतीय टीम के कुछ सदस्य आ चुके थे और कुछ आज आये हैं। होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का भारतीय संस्कृति के साथ परंपरागत स्वागत किया गया। चकेरी एयरपोर्ट पर उतरी न्यूजीलैंड टीम के साथ भारतीय खिलाड़ी सड़क मार्ग से दोपहर को होटल पहुंचे।

ये भी पढ़ें..IND-NZ Test : पहले टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम

कानपुर पुलिस ने पूरी की तैयारियां

बता दें कि ग्रीनपार्क में 25 नवम्बर से शुरू होने जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तैयारियां अंतिम दौर में है। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया व तैयारियां देखीं और अफसरों व मातहतों को चौकसी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मैच के दौरान दर्शकों को बोतल के बजाए पाउच में ही पानी उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

पुलिस आयुक्त असीम अरुण, सहायक पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी, पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ मैच की तैयारियां देखी। निरीक्षण में मैदान के अंदर की तैयारियां दुरुस्त मिली। दर्शकों के लिए 11 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग मैदान से दूर होने के कारण वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सिटी बस चलाने के लिये सुझाव दिया। इसके लिए उन्होंने सिटी बस के अधिकारियों से बात करने और व्यवस्था के लिये यूपीसीए से समन्वय स्थापित करने को कहा। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी स्टैंडों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा साथ ही बोतल की जगह पाउच ले जाने की छूट देने को कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)