चंडीगढ़ः पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर चुनाव लड़ेगी। सोनू सूद ने आज घोषणा करते हुए कहा कि उनकी बहन मालविका सूद पंजाब चुनाव लड़ेंगी । हालांकि मालविका किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ेगी, अभी इसका एलान होना बाकी है। इससे पहले कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें..World Diabetes Day: अनियमित खानपान से कम उम्र के लोगों को भी शिकार बना रहा मधुमेह
उधर सोनू सूद की बहन मालविका के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले मालविका की पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। इस फोटो में मालविका के साथ उनके भाई सोनू सूद भी थे। हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का एलान किया था। इसके साथ सोनू सूद हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मिले थे।
इससे पहले वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे, जिन्होंने सोनू सूद को स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम ‘देश का मेंटर्स’ का ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस अफवाह को हवा दी थी कि शायद सोनू सूद पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, उसी वक्त इन अफवाहों का खंडन करते हुए विराम लगा दिया था।
लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आई थी मालविका
गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान मालविका ने भाई सोनू सूद के साथ मिलकर जन सेवा का काम किया था। इसी साल जून में उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए थे। मालविका ने कहा था कि मुझे सियासत में आने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन अभी मुझे जनसेवा का विस्तार करना है। वह अभी भी सोनू सूद के साथ पीडि़तों की मदद करने में जुटी हुई हैं। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लडेंगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)