श्रीनगर: कश्मीर में गैर-कश्मीरियों की आतंकियों द्वारा की जा रही हत्याओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कश्मीर संभाग के तीन जिलों के 11 क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार कश्मीर संभाग के तीन जिलों श्रीनगर, कुलगाम और पुलवामा के 11 क्षेत्रों में अंचार श्रीनगर, ईदगाह श्रीनगर, कमरवाड़ी श्रीनगर, सौरा श्रीनगर, एमआर गुंग श्रीनगर, नौहाट्टा श्रीनगर, सफाकदल श्रीनगर, बाईपास श्रीनगर, वाहपोह कुलगाम, कमोह कुलगाम और लिट्टर पुलवामा में अफिलहाल क्षेत्र में पहले चरण में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।बता दें कि दो अक्टूबर से अब तक आतंकियों ने 11 लोगों की गोली माकर हत्या की है।
ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन, सीएम ने जताया दुख
वहीं कुलगाम में रविवार को हुई दो बाहरी राज्य के मजदूरों की हत्या की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट (यूएलएफ) ने ली है। यूएलएफ ने घाटी में रह रहे बाहरी लोगों को यह चेतावनी भी दी है कि वे जल्द से जल्द कश्मीर से चले जाएं नहीं तो उनका अंजाम भी ऐसा ही होगा। आतंकवादियों की इस चेतावनी से पहले ही प्रवासी लोगों ने घाटी से पलायन करना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह भी कश्मीर के टैक्सी स्टेंड व बस स्टेंड पर पलायन करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की काफी भीड़ देखी गई है। बता दें कि दो अक्टूबर केे बाद से अब तक आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में 11 लोगों की हत्या की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)