Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशछात्रों पर गिरा मकान का छज्जा, टीचर समेत चार गंभीर

छात्रों पर गिरा मकान का छज्जा, टीचर समेत चार गंभीर

 

फरीदाबाद: फरीदाबाद में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। एनआईटी फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट-2 में स्कूल जाते हुए तीन छात्रों और महिला टीचर पर मकान का बाहरी छज्जा टूट कर गिर गया। बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने के बाद तीनों छात्र और महिला मलबे में दब गई, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला।

बताया जा रहा है कि छज्जा टूटकर गिरने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बच्चों और महिला टीचर को मलबे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल रास्ता खराब होने की वजह से तीनों बच्चे और महिला टीचर मकान के पास से निकल रहे थे, लेकिन जैसे ही वह मकान के पास से निकल रहे थे, उनके ऊपर मकान का छज्जा टूट कर गिर गया, फिलहाल चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-बेटी के जन्म के एक साल बाद श्रेया सरन ने दी खुशखबरी, बोलीं-हमेशा के लिए बदल गई हमारी दुनिया

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मकान के मालिक को कई बार इस बारे अवगत करवाया जा चुका था परंतु उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। अब देखना यह है कि पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही करती है या नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें