हरियाणा

उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 20 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों की सौगात

hariyana

नारनौलः हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को नारनौल के सभागार भवन से लगभग 20 करोड 40 लाख 27 हजार रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें नौ सड़कों का निर्माण व सड़क का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास है। इसके अलावा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली का भी उद्घाटन किया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लगभग 119.57 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्याणा से चांगरोड सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें..सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सावधान रहने की जरूरत- डीपी पांडे

इसी प्रकार 285.86 लाख रुपए की लागत से स्याणा से बाघोत सड़क निर्माण तथा लगभग 199.14 लाखों रुपए की लागत से भोजावास से बोहका सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास, 337. 93 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निजामपुर से खेतड़ी राजस्थान बॉर्डर तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास, लगभग 101.62 लाख रुपए की लागत से नांगल चौधरी- गोठड़ी सड़क से मौरूंड सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास, 130.10 लाखों रुपए की लागत से गांव बसीरपुर में साइड ड्रेन के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया।

लगभग 255.30 लाख रुपए की लागत से निजामपुर-नांगल चौधरी सड़क से बायल राजस्थान बॉर्डर तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास तथा लगभग 355.75 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले नारनौल-महेंद्रगढ़ सड़क से नूनी-सलूनी-गुवानी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास व लगभग 104 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भूषण कला से राजस्थान सीमा तक के रास्ता के शिलान्यास किया। इसी प्रकार लगभग 151 लाख रुपए की लागत से तैयार सामुदायिक केंद्र सतनाली का उद्घाटन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)