यमुनानगर: उत्तर प्रदेश प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में सोमवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस पार्टी के जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रादौर से कांग्रेस के विधायक डॉ.बी.एल सैनी के नेतृत्व में सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका।
इस मौके पर रादौर के कांग्रेस से विधायक डॉ.बी.एल सैनी ने कहा कि इस तरह की घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। आज पूरे प्रदेश में हमारी पार्टी हल जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान तो केवल यूपी के उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के विरोध में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए थे। कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे व अन्य लोगों ने अपनी गाड़ियों के काफिले से किसानों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें छह से अधिक किसानों की मृत्यु हो गयी है।
यह भी पढ़ेंः-केदार कश्यप बोले- कांग्रेस अब बुरी तरह असफल और अप्रासंगिक
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी वहां पहुंची तो उन्हें रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया गया । ताकि किसी भी पार्टी का नेता या कोई भी उन परिवारों के दुख में भी शामिल ना हो सकें। वहीं मुख्यमंत्री लाल खट्टर के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए मुख्यमंत्री को यह कहना शोभा नहीं देता है। उनका यह बयान प्रदेश में शांति भंग करने वाला बयान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)