प्रदेश छत्तीसगढ़

केदार कश्यप बोले- कांग्रेस अब बुरी तरह असफल और अप्रासंगिक

kedar-kashyap_532

जगदलपुर: कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपा पर लगाए आरोप पर भाजपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस को गिराने के लिए किसी को कोशिश करने की जरूरत नहीं है। वह अपने ही कृत्यों से जनता की नजर में गिर चुकी है। कांग्रेस सरकार भी अपने ही विधायकों के भार से गिर जायेगी, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गिरे हुए को गिराने की कोशिश थोड़े की जाती है?

कश्यप ने कहा कि मात्र ढाई वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार से जनता बुरी तरह ऊब चुकी है, जहां भाजपा ने पंद्रह वर्ष तक साधारण बहुमत के साथ भी अच्छी सरकार चला कर प्रदेश को स्थायित्व दिया था, वहीं 70 विधायकों के साथ भी अगर कोई सरकार ढाई वर्ष के कार्यकाल में हांफ रही है, तो इससे समझा जा सकता है कि कैसे अकर्मण्य है कांग्रेस।

कश्यप ने कहा कि न केवल कांग्रेस सरकार बुरी तरह विफल है बल्कि इनके आपसी गैंगवार ने यह साबित कर दिया है कि एक राजनीतिक दल के रूप में भी कांग्रेस अब बुरी तरह असफल और अप्रासंगिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति भी अगर जिले में अपने ही प्रभारी मंत्री के खिलाफ यह शब्द इस्तेमाल करे कि मुख्यमंत्री के रहते प्रभारी मंत्री को पूछता कौन है, तो समझा जा सकता है कि पूरी कांग्रेस किस तरह मर्यादाहीन हो गयी है।

यह भी पढ़ेंः-रेव पार्टी मामलाः आर्यन खान समेत तीन को कोर्ट ने भेजा जेल, दोस्त श्रेयस नायर भी गिरफ्तार

कश्यप ने कहा कि विधायक बृहस्पत सिंह लगातार उल- जुलूल बयानों के कारण बदनाम हो रहे हैं, अपने ही सरकार के मन्त्री पर हत्या का आरोप लगाने के बाद सार्वजनिक माफी मांग चुके हैं। उन्हें संयमित बयान देना सीखना चाहिए। वे जिस गुट के हैं, वह डूबता जहाज है, उन्हें इस तरह बे-सर-पैर के बयानबाजी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। कश्यप ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ऐसी अस्थिरता घातक है। कांग्रेस ने प्रदेश को न केवल समूचे देश में मजाक का पात्र बनने के साथ अनिश्चितता के गर्त में धकेल दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)