मुंबईः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली खूबसूरत अदाकारा नोरा फतेही इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। दरअसल हाल ही में नोरा ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा भी की थी। इस फोटोशूट में नोरा ने ऑफ व्हाइट कलर की कटिंग में ड्रेस पहनी हुई है।
हाथ में ब्रेसलेट और खुले बाल उन पर काफी जंच रहे हैं। इस हाई थाई स्लिट में नोरा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इस फोटोशूट में अपने ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। फैंस जहां नोरा के इस फोटोशूट को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स नोरा को ट्रोल भी कर रहे हैं। वह नोरा से सवाल कर रहे हैं कि आपकी ड्रेस चूहे ने कुतर दी क्या? इसके अलावा वे कई तरह के मीम्स भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पर नियंत्रण से सामान्य हो रहा जनजीवन, 33…
नोरा ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने अपनी खूबसूरत के साथ -साथ अपने अभिनय और डांस मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बनाया। नोरा बॉलीवुड में सक्रिय हैं और जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में स्पेशल अपीरियंस में नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)