Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत

फरीदाबादः डकैती के मामले में फरार चार आरोपियों की तलाश में गुरुवार को हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को बदमाशों ने देर रात गोली मार दी। आनन-फानन घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हडक़ंप मच गया। आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने फरार बदमाश की तलाश में चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें..यूपी में कोरोना पर नियंत्रण से सामान्य हो रहा जनजीवन, 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं

फरीदाबाद से हरिद्वार पहुंची थी क्राइम ब्रांच टीम

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर क्राइम ब्रांच के आठ पुलिसकर्मियों की टीम यहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच अचानक एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली क्राइम ब्रांच के सिपाही एवं चालक संदीप (38) की कनपटी में जा लगी। वहीं अस्पताल पहंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि, तीन बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

करीब 10 बजे लोकेशन मिलने के बाद हरिद्वार पहुंची थी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार पुलिस में खलबली मच गई। तत्काल आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी डॉ.योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम से बातचीत की। एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम रात 10 बजे के करीब लोकेशन मिलने के बाद हरिद्वार पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टीम ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।

पोस्टमार्टम के आज फरीदाबाद लाया जाएगा सिपाही का शव

हरिद्वार पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लिया। यही नहीं फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम गुड वर्क दिखाने के चक्कर में सीधे बदमाशों की लोकेशन पर पहुंची और उन्हें धर दबोचा। उधर घटना के बाद फरार हुए बदमाश के बाएं हाथ पर चोट लगी है। वह पंतदीप पार्किंग की नौ फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला। वहीं मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद आज फरीदाबाद लाया जाएगा, फिलहाल फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें