Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलकीवी टीम के फैसले पर आग बबूला हुए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा,...

कीवी टीम के फैसले पर आग बबूला हुए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा, दे डाली ये धमकी

PCB chief Rameez Raja

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए नवेले अध्यक्ष रमीज राजा काफी नाराज हैं। रमीज ने इस मामले को आईसीसी में ले जाने तक की धमकी दे डाली। रमीज राजा ने शुक्रवार को अंतिम समय में सुरक्षा का हवाला देकर दौरा रद्द करने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर जमकर निशाना साधा। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम समय में दौरा रद्द करने का ऐलान कर दिया।

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2003 में किया था पाकिस्तान दौरा

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2003 में गई थी और अब 18 साल के बाद टीम को पाकिस्तान में खेलना था, लेकिन इस दौरे को रद्द करना पड़ा है। रमीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष उठाएगा। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली।

रमीज ने ट्वीट कर कहा, “यह अजीब दिन रहा। हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए दुख हो रहा है। सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से हटना बहुत निराशाजनक है। विशेषकर जब इसे साझा नहीं किया गया। न्यूजीलैंड किस दुनिया में जी रहा है। न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अब टीम के सुरक्षित घर वापस जाने की व्यवस्था की जा रही है।

मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम

गौरतलब है कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज से ठीक पहले इस दौरे को रद करने का फैसला लिया। पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया। बोर्ड का कहना था कि सुरक्षा के खतरे की वजह से इसे उनको रद करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा। वनडे सीरीज के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें