Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशआकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग झुलसे, एक की...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग झुलसे, एक की मौत

अनूपपुर: करनपठार थानांतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर गांव में रविवार को दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक प्रयाग सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी लालपुर की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 9 अन्य दोस्त बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें..किसान महापंचायत में केंद्र-राज्य सरकार पर जमकर बरसे टिकैत, बोले-अब देश को बचाने का चलेगा मिशन

मिली जानकारी के मुताबिक घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर की है। थाना प्रभारी सोन सिंह परस्ते ने बताया कि प्रयाग सिंह अपने 9 अन्य दोस्तों के साथ डिंडौरी जिले में आयोजित फुटबॉल का फाइनल खेलने डिंडौरी जा रहा था, तभी घर से बाहर निकलने के बाद बारिश आरम्भ हो गई। इससे बचने सभी दोस्त एक दुकान के नीचे छिपे। लेकिन इसी दौरान गाज गिरा, जिसकी चपेट में आने से प्रयाग की मौत हो गई। वहीं अन्य को हल्की झुलस पड़ी। लेकिन सभी सकुशल बताए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें