मेरठः मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार बात करने को तैयार नहीं है। सरकार ने बात बंद कर दी है। अब यूपी ही नहीं, बल्कि देश को बचाने का मिशन चलेगा। मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर महापंचायत के मंच से भाकियू नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में जीत होने पर ही हम अपने घर लौटेंगे। हम केंद्र सरकार से बात करना चाहते हैं, लेकिन सरकार इसका कोई समाधान निकालना नहीं चाहती। किसानों के मुद्दे को पूरे देश में उठाया जाएगा। अब केवल मिशन उत्तर प्रदेश नहीं चलेगा, बल्कि पूरे देश को बचाने का मिशन चलाया जाएगा।
राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार सांप्रदायिक दंगे कराने वाली सरकार है। भाजपा लोगों को तोड़ने का काम करती है और हम जोड़ने के काम में लगे हैं। योगी और मोदी की सरकार पूरी तरह से झूठी है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को 430 रुपए कुंतल गन्ने का भाव नहीं मिला। योगी-मोदी सरकार बिजली, एयरपोर्ट सब कुछ बेचने की तैयारी में लगी है। हमें भारत के संविधान को बचाना है। संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में आंदोलन करेगा।
मंच से लगवाए अल्लाह-हू-अकबर और हर-हर महादेव के नारे
महापंचायत में राकेश टिकैत ने मंच से किसानों से अल्लाह-हू-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए। राकेश ने कहा कि इस धरती से अल्लाह-हू-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगते रहे हैं और लगते रहेंगे। सांप्रदायिक सरकारों को अब सहन नहीं किया जाएगा।
वोट बंदी करके मोदी को हराना होगा- मेधा
किसान महापंचायत में पहुंची मेधा पाटकर ने भी किसानों को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधे प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी, लेकिन हमें वोटबंदी करके मोदी को हराना होगा। इसके लिए सभी वर्गों को एकजुट होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस में कैटरीना कैफ की अदाओं ने ढाया…
महापंचायत में हुआ जमकर हंगामा
किसान महापंचायत में कुछ किसानों ने जमकर हंगामा किया। महापंचायत में किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कर्नाटक, तमिलनाडु और अन्य राज्यों से आए किसान नेताओं की बात नहीं सुनने पर आपत्ति जताई तो किसानों ने हूटिंग शुरू कर दी। इस पर राकेश टिकैत ने हस्तक्षेप करके लोगों को शांत किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)