Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिसीएम ममता ने किया ग्लोबल बिजनेस समिट का ऐलान, बनाई गई ये...

सीएम ममता ने किया ग्लोबल बिजनेस समिट का ऐलान, बनाई गई ये कमेटी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की कि अब पश्चिम बंगाल का लक्ष्य उद्योग को बढ़ावा देना होगा। सामाजिक सुरक्षा योजना में नंबर वन होने रहने के साथ-साथ अब पश्चिम बंगाल उद्योग और निवेश के मामले में नंबर वन होगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बंद बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट अगले साल मार्च या फरवरी में होगा और बिजनेस और निवेश की समस्या का समाधान करने के लिए सीएम की अध्यक्षता में एक हाईपावर इम्पावर कमेटी का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दुर्गापुर में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने उद्योग और निवेश को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में भी बहुत अच्छा काम हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुईं फराह खान, बोलीं-‘काला टीका’ लगाना भूल गयी

ममता बनर्जी ने कहा कि निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक इम्पावर कमेटी बनाई गई है। उस इम्पावर कमेटी में उनके साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव हैं और इस कमेटी की बैठक अब प्रत्येक माह होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग के माध्यम से लाखों युवकों को रोजगार दे पाएंगे तथा राज्य में निवेश का वातावरण बना पाएंगे। इसके लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है, ताकि समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में डाटा सेंटर इंडस्ट्री लगाया जाएगा। बंगाल डाटा हैंडलिंग और स्टोरेज के मामले में पूर्व भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देश की आवश्यकता पूर्ति करेगा। अगले पांच साल में 400 मेगावाट टाटा सेंटर खुलेगा और 20 हजार करोड़ निवेश होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें