Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरक्षाबंधन को लेकर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

बक्सरः रक्षाबंधन पर्व को लेकर शनिवार सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है । सर्वाधिक भीड़ राखी और मिठाइयों की दुकानों पर है । बहने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने हेतु बाजारों में घूम घूम कर अपनी पसंदीदा राखियों की खरीदारी करती दिख रही हैं। तो वहीं लाॅकडाउन समाप्ति के बाद रक्षाबंधन के व्यापार से जुड़े लोगों में भी उत्साह दिखा।

ये भी पढ़ें..कारागार के निरीक्षण के लिए निकले डिप्टी जेलर पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

5 लेकर हजारों रुयपे तक की राखी

बाजारों में चारो तरफ माल से सडकों के फूटपाथ पर भी राखी की दुकानें सजी हुई है। कमोवेस यही स्थिति मिठाई दुकानों पर भी है । बाजारों में पांच रुपये से लेकर हजारों रुपये तक की राखी बिक रही है। आचार्यो के अनुसार आज 21 अगस्त को ही भाद्रा नक्षत्र का समापन हो गया है अतः आगामी कल रविवार के दिन सुबह से संध्या पांच बजे तक बहनें भाइयों को राखी बांध सकती है। वहीं प्राकृतिक व पर्यावरण के लिए काम कर रहे हरियाली संस्था के लोग भी राखी के स्टाल लगा रखे है। जिनके बहन और भाई ना होने पर यहां से मुफ्त में ली गई राखियाें को पेड़ पौधों को बाँध हरित पृथ्वी हेतु सन्देश समाज को दे सकते है।

गौरतलब है कि 22 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है। राखियों समेत कपड़े मिठाई आदि खरीदने को दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार बाजार से चाइनीज राखियां गायब होने से कारण दुकानों पर भारतीय राखी सजी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें