Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपत्नी संग मालदीव पहुंचे आदित्य नारायण, कैंडल लाइट डिनर का उठाया लुत्फ

पत्नी संग मालदीव पहुंचे आदित्य नारायण, कैंडल लाइट डिनर का उठाया लुत्फ

मुंबईः सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के बारहवें सीजन का समापन हो गया है। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण अब शो की समाप्ति के बाद इन दिनों अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें आदित्य नारायण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा भी की है।

इन तस्वीरों में क्यूट कपल आदित्य और श्वेता काफी रोमांटिक मूड में लग रहे हैं। दोनों एक -दूसरे के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ने मालदीव पहुँच कर कैंडल लाइट डिनर का मजा भी लिया, जिसकी तस्वीर आदित्य ने फैंस के साथ शेयर भी की है।

दोनों की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पहले आदित्य और श्वेता को लेकर यह खबर आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है। इस वजह से कई मौकों पर आदित्य के साथ उनके माता-पिता को तो देखा गया, लेकिन उनकी पत्नी श्वेता इससे नदारद रही। वहीं अब इन तस्वीरों ने दोनों के बीच अनबन की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

उल्लेखनीय है, आदित्य और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में आदित्य और श्वेता दोनों ही लीड रोल में थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने और दोनों को एक -दूसरे से प्यार हो गया और लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और श्वेता कोरोना काल के बीच इसी साल 1 दिसंबर,2020 को परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें