Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाभगवान महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

भगवान महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

भोपाल: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया है। उनके इस स्वरूप को देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से मंदिर पहुंचने लगे थे। दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भस्मारती के बाद बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलिसला शुरू हुआ। अग्रिम बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु को भी मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। नई दर्शन व्यवस्था के तहत महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को सामान्य प्रोटोकॉल तथा 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा बंद है। अग्रिम बुकिंग के आधार पर सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम को शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रावण मास के तृतीय सोमवार की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि-“ॐ ह्रीं नम: शिवाय।” पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार की आपको हार्दिक बधाई! देवाधिदेव महादेव की कृपा की अनवरत वर्षा हो; आप सबके जीवन में सुख, सौभाग्य, समृद्धि और आनंद हो। सम्पूर्ण जगत का मंगल एवं कल्याण हो, यही प्रार्थना!

श्रावण की तीसरी सवारी

श्रावण मास में सोमवार को शाम चार बजे भगवान महाकाल की तीसरी सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में सवार होकर दर्शन देंगे। सवारी के दौरान भगवान महाकाल नगर भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल जानेंगे।

यह भी पढ़ेंः-सावन सोमवार के व्रत में खाने के लिए बनायें स्वादिष्ट आलू का हलवा, जानें रेसिपी

परंपरा अनुसार श्रावण-भादौ मास की प्रत्येक सवारी में भगवान का एक नया मुखारविंद शामिल किया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से सवारी के स्वरूप में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार श्रावण-भादौ मास की प्रथम छह सवारी में भगवान महाकाल के सिर्फ दो मुखारविंद चंद्रमौलेश्वर व मनमहेश को शामिल किया जाएगा। बताया जाता है शेष पांच मुखारविंद छह सितंबर को निकलने वाली शाही सवारी में एक साथ बैलगाड़ी पर निकलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें