टोक्यो: भारतीय पहलवान रवि दहिया को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में रवि को रसियन ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव ने 7-4 से हराया।
इस मुकाबले में युगुऐव ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि रवि ने बेहतरीन वापसी करते हुए जल्द ही 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद युगुऐव ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 7-2 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि इसके बाद रवि ने वापसी की बहुत कोशिश की,लेकिन वह 2 अंक ही हासिल कर सके और 7-4 से मैच हार गए।
इस हार के साथ ही उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बता दें कि ओलंपिक में यह भारत का यह पांचवां पदक था। भारतीय दल ने अब तक दो रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ेंः-अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में चलाए गए अभियान में 303 तालिबानी आतंकवादी ढेर
ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान
उल्लेखनीय है कि रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं। रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं।