भोपाल: हमारे बच्चे विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद होने के कारण कई दिनों से अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन क्लास में वह बात नहीं है जो परस्पर संवाद में है। बच्चे कुंठित हो रहे हैं और स्कूल संचालक परेशान हैं। अब यह ज़रूरी है कि हम विद्यालय, महाविद्यालय को खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। पहले चरण के रूप में हमने तय किया है कि 26 जुलाई से जो सप्ताह प्रारंभ होगा, उसमें 50% क्षमता के साथ हम 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यालय प्रारंभ करेंगे। सप्ताह में एक दिन एक बैच आएगा और अगले दिन दूसरा बैच आएगा। इसी हिसाब से महाविद्यालय आधी क्षमता के साथ प्रारंभ करेंगे। 15 अगस्त तक सब ठीक-ठाक रहा तो छोटी क्लास के स्कूल भी खोले जाने पर विचार किया जाएगा।
यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विद्या भारती मध्य क्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान “अक्षरा” भवन के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, दूसी रामकृष्णराव एवं अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ भोपाल में विद्या भारती मध्य क्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान “अक्षरा” भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था केवल सरकार के पास नहीं, इसका दायित्व एक ऐसी ऑटोनॉमस बॉडी के हाथ में होना चाहिए, जिसमें शिक्षाविद हों और शिक्षा के जानकार हों। मैं मानता हूं कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और अदा कर भी सकती है।
उन्होंने कहा कि आजकल अगर बालक थोड़ा परिश्रम कर ले तो मीडिया में सुर्खी बन जाती है। हमें यह बदलना है। अगर हमने बच्चों को सही दिशा दी, तो उनका जीवन सफल हो जाता है। मुझे विश्वास है कि इस भवन में शोध, अनुसंधान और प्रशिक्षण के ऐसे कार्यक्रम चलेंगे जिससे बच्चों का भविष्य निखरेगा और सरकारी शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार के लिए कदम बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में अभी कोविड-19 नियंत्रण में है। परिस्थिति पर हम पूरी तरह से नज़र रखे हुए हैं। अभी 20 के आसपास पॉज़िटिव प्रकरण आ रहे हैं और एक्टिव केस 250 के आसपास है। संभावित तीसरी लहर से निपटने की हम तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11वीं और 12वीं के 26 जुलाई से 50% की क्षमता से स्कूल खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे। 15 अगस्त तक सब ठीक-ठाक रहा तो छोटी क्लास के स्कूल भी खोले जाने पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-ज्वेलरी डिजाइनिंग से ‘डिजाइन’ करें अपना करियर
चौहान ने कहा कि हम इसकी रणनीति बना रहे हैं और परिस्थितियों पर नज़र रखते हुए जनता यदि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करती रहे तो हम 9वीं, 10वीं और क्रमशः 6वीं से 8वीं और पहली से 5वीं तक की कक्षाएं भी प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, ताकि हमारे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति जल्द देने की बात कही है।