ज्वेलरी डिजाइनिंग से ‘डिजाइन’ करें अपना करियर

Karnataka, Feb 18 (ANI): Models display new creation of jewelry during a press meet to announce The Bengaluru Jewellery Show, for the upcoming Maha Shivaratri festival in Bengaluru on Tuesday. (ANI Photo)

लखनऊ: ज्वेलरी या गहनों के प्रति लोगों का लगाव हमेशा ही रहा है। किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो ड्रेसअप होने के बाद सबसे पहला ध्यान ये दिया जाता है कि ज्वेलरी कैसी पहनना है। ऐसे में अब ज्वेलरी डिजाइनिंग एक बेहतर करियर ऑप्शन के रूप में सामने आ रहा है। भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों में ज्वेलरी के प्रति सबसे ज्यादा क्रेज रहता है। इस वजह से ज्वेलरी इंडस्ट्री भी देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है। ज्वेलरी का बढ़ता ट्रेंड ही आज युवाओं को इसमें करियर बनाने के लिए आकर्षित कर रहा है। फैशन की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो ज्वेलरी डिजाइन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

क्या है ज्वेलरी डिजाइनिंग

तरह-तरह के गहनों को बनाने की कला को ही ज्वेलरी डिज़ाइन कहते हैं। गोल्ड, सिल्वर, पर्ल, प्लेटिनम, आदि धातुओं को तराशकर उनसे तरह- तरह के गहने बनाए जाते हैं। इसी तरह हाथी दांत, पत्थर, सीप आदि का भी प्रयोग स्टाइलिश ज्वेलरी बनाने में किया जाता है। ज्वेलरी डिज़ाइनर उन्हें कहते हैं, जो ज्वेलरी की स्टाइल, पैटर्न आदि सेट करते हैं। ज्वेलरी डिज़ाइन कोर्स के दौरान अलग-अलग पत्थरों, ज्वेलरी बनाने में कलर कॉम्बिनेशन, डिज़ाइन थीम, प्रेजेंटेशन, फ्रेमिंग आदि सिखाया जाता है।

शैक्षणिक योग्यता

ज्वेलरी डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद आप आगे के कोर्स कर सकते हैं। हालांकि दसवीं पास वालों के लिए भी ज्वेलरी डिज़ाइन में बेहतरीन करियर विकल्प है। दसवीं के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस कर सकते हैं। आगे के कोर्स के लिए इच्छुक व्यक्ति को ऐप्टीट्यूड टेस्ट देना पड़ता है। इसके बाद ही आप आगे के कोर्स के लिए आवेदन भर सकते हैं। इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा से लेकर बैचलर और मास्टर डिग्री के कोर्स उपलब्ध हैं।

स्किल्स

ज्वेलरी डिज़ाइन में करियर बनाने के लिए सबसे पहले ज्वेलरी डिजाइन का सेंस होना बहुत ज़रूरी है। इसके साथ ही क्रिएटिव, कल्पनाशील, न्यू ट्रेंड का सेंसए फैशन सेंस आदि के साथ मेहनती होना बहुत आवश्यक है। ग्लोबल मार्केट और फैशन के प्रति रुचि होना बहुत ज़रूरी है। इसके साथ ही कलर मैचिंग और कंप्यूटर की स्किल्स भी होनी चाहिए।

सम्भावनाएं

ज्वेलरी डिज़ाइन में आगे बढ़ने के लिए बहुत स्कोप है। एनएसडीसी के अनुसार 2022 तक इस क्षेत्र में करीब 80 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। कोर्स करने के बाद आप फुल टाइम किसी कंपनी के साथ जुड़कर काम शुरु कर सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, ज्वेलरी हाउसेस, रिसर्च एंड ऑर्गेनाइजेशन, ऑक्शन हाउसेस में नौकरी मिलने के चांसेस रहते हैं। इसके साथ ही अगर आप आर्थिक रूप से मज़बूत हैं, तो ऑफिस-कम होम से भी काम शुरु कर सकते हैं। आप अगर किसी कंपनी से फुल टाइम नहीं जुड़ना चाहते तो फ्रीलांस के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। इससे आप मनमुताबिक पैसा कमा सकते हैं।

प्रमुख शिक्षण संस्थान

जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई
जैमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर
जैम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
ज्वेलरी डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नोएडा

यह भी पढ़ेंः-भारतीय मूल के जस्टिन नारायण बने मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के विनर

सैलरी

पढ़ाई के तुरंत बाद किसी कंपनी में जॉब लगने पर शुरुआत में 7 से 8 हज़ार रुपए प्रति माह आप कमा सकते हैं। अनुभव के साथ इस क्षेत्र में आप उम्मीद से ज़्यादा कमा सकते हैं। अनुभव होने पर 18 से 20 और फिर इसी तरह आगे बढ़ते रहते हैं। प्रसिद्ध ज्वेलरी डिज़ाइनर महीने का लाख रुपए भी लेते हैं।